भारतीय संसद यानी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का मंदिर। ‘संसदीय’ शब्द का अर्थ ऐसी लोकतांत्रिक राजनीतिक व्यवस्था है, जहां सर्वोच्च शक्ति जनता के प्रतिनिधियों के उस निकाय में निहित है जिसे ‘संसद’ कहते हैं। आखिर यह संसद है क्या, आइए जानते हैं एक मुद्दा, दस बातें में...